आज शाम 7 बजे गिरिबापू जी महाराज ने कर्णेश्वर महादेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की इसके साथ ही महाराज जी ने मंदिर परिसर स्थित प्राचीन श्री गणेश जी से कथा निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
🔱 कल से शिवमय होगा सिहावा-नगरी
अब कल से पूरा सिहावा-नगरी क्षेत्र शिवमय होने जा रहा है।
हर ओर—
हर-हर महादेव के जयकारे,
रुद्राभिषेक की धारा,
और शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा सुनाई देगी।
📿 आयोजन की विशेषताएं
• प्रतिदिन सुबह 7 से 11 बजे तक भगवान कर्णेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक, श्रद्धालु यजमान बन सकेंगे।
• दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक श्री शिव महापुराण कथा का दिव्य वाचन।
🌍 छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित उड़ीसा राज्य से उमड़ेगा जनसैलाब
आयोजन समिति के अनुसार प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
धमतरी सहित आसपास के जिलों और पड़ोसी राज्य ओड़िशा से भी बड़ी संख्या में शिव भक्तों के आने की उम्मीद है।
कर्णेश्वर धाम में यह आयोजन केवल कथा नहीं,
यह आस्था, भक्ति और सनातन संस्कृति का महापर्व है,
जहां शिव कृपा पाने के लिए उमड़ेगा श्रद्धा का जनसैलाब।
मिश्रा जी की कलम से 🖊️ ...



.png)

0 Comments