LIVE

6/recent/ticker-posts

💥 नशे में धुत दामाद का खौफनाक खेल… कुल्हाड़ी से सास की निर्मम हत्या

 

📍 धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम हींछापुर सांकरा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।

👩 मृतका की पहचान – जगोतीन बाई कमार (55 वर्ष)

🪓 आरोपी – सुरेश कमार (दामाद)


👉 आपसी विवाद और शराब के नशे में धुत आरोपी दामाद ने अपनी ही सास पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

👉 खून से लथपथ जगोतीन बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

👉 घटना की जानकारी मिलते ही 👮 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया।


😱 वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है।

⚡ परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा और दहशत दोनों ही देखने को मिल रहा है।

🔚 नशे और गुस्से का खौफनाक अंजाम…

एक तरफ परिवार उजड़ गया, दूसरी तरफ दामाद अब पुलिस  के पकड़ में है। 

Post a Comment

0 Comments