LIVE

6/recent/ticker-posts

कर्राघाटी चौंक में किसानों का चक्काजाम—नगरी–धमतरी मार्ग ठप, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम भी सड़क पर

नगरी-किसान संघर्ष समिति जोन बेलरबाहरा के किसानों ने आज अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर नगरी–धमतरी मुख्य मार्ग को कर्राघाटी के पास जाम कर दिया। सुबह से ही सड़क पर बैठकर किसानों ने जोरदार धरना–प्रदर्शन कर रहे है जिससे आवागमन पूरी तरह ठप है ।

🔴 किसानों की मुख्य शिकायतें
किसानों ने प्रशासनिक और तकनीकी गड़बड़ियों को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। आरोप लगाया कि—
वन ग्राम और राजस्व ग्राम में रकबा दर्ज करने में भारी गड़बड़ी
•कई किसानों की जमीन का रकबा शून्य दिखाया जा रहा है
•कैरी फारवर्ड प्रक्रिया में त्रुटि, जिसके कारण टोकन नहीं कट पा रहा
•खरीद केंद्रों में रकबा काटने की शिकायतें
•समस्याओं के चलते बेलरबाहरा जोन के किसान धान बेच नहीं पा रहे

किसानों का कहना है कि जब तक इन त्रुटियों को दुरुस्त नहीं किया जाता, तब तक प्रदेश में घोषित सभी सुविधाएं केवल कागजों तक सीमित रह जाएंगी।

🔥 बड़ी संख्या में लामबंद किसान — सड़क पर फैला जनसैलाब

कर्राघाटी के पास सुबह से ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। हाथों में तख्तियां, और रकबा सुधार की मांग को लेकर किसान जमीन पर बैठ गए। इससे नगरी–धमतरी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों सहित आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

🟣 विधायक अंबिका मरकाम ने दिया आंदोलन को समर्थन

किसानों के आंदोलन को समर्थन देने सिहावा विधायक अंबिका मरकाम भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने किसानों की समस्याएँ सुनीं और कहा कि—
“किसानों की मेहनत को प्रशासन नजरअंदाज नहीं कर सकता। रकबा गड़बड़ी से किसानों को परेशान करना बंद होना चाहिए।”

उन्होंने जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से बात करने की बात कही।

📣 किसानों की मांगें
सभी कृषक रकबा की तत्काल पुनःजांच
खरीदी केंद्रों में टोकन कटने की प्रक्रिया सुचारू
वन ग्राम और राजस्व ग्राम के विवादित मामलों का एकमुश्त निराकरण
किसान सुविधा केंद्रों में व्यवस्था दुरुस्त

⚠️ आवागमन घंटों ठप – पुलिस बल तैनात

चक्काजाम के चलते मुख्य मार्ग पर घंटों यातायात बाधित है । प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात किया और किसानों को समझाइश भी दी, लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे।
        
            मिश्रा जी की कलम से 🖊️....




Post a Comment

0 Comments