LIVE

6/recent/ticker-posts

“राम भक्ति से सराबोर – नगरी से 31 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना। रामलला के दरबार में आज नगरी की हाजिरी ”

नगरी- जनपद पंचायत नगरी एवं नगर पंचायत नगरी के संयुक्त तत्वावधान में आज सुबह धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के बीच 31 राम भक्तों का विशेष जत्था बस के माध्यम से नगरी से रवाना किया गया। यह जत्था रायपुर पहुँचेगा, जहाँ से छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर चलाई गई विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन के माध्यम से सभी श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।

चार दिवसीय पावन यात्रा

इस दिव्य तीर्थयात्रा के दौरान श्रद्धालु
 • भगवान रामलला के पावन दर्शन अयोध्या में करेंगे
 • काशी विश्वनाथ मंदिर,
 • हनुमान मंदिर,
तथा अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों के भी दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करेंगे।
यह पूरा जत्था आगामी 30 नवंबर को नगरी वापस लौटेगा।

जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी

श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों में—
 • जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कोटा,
 • नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा,
 • जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू,
 • पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला,
 • वरिष्ठ भाजपाई कमल डागा,
 • पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा,
 • पूर्व सरपंच महेंद्र नेम,
 • पार्षद चेलेश्वरी साहू,
 • पार्षद जयंती टुकेश्वरी साहू,
 • सभापति अश्वनी निषाद,
 • राजा पवार, यसकरण पटेल, लखन साहू, मोतीलाल दिवाकर
सहित अनेक गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहे।

गुलाल व शुभकामनाओं के साथ किया सम्मान

सभा हाल में सभी श्रद्धालुओं का गुलाल लगाकर, मंगलकामनाएँ देकर और सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। पूरे माहौल में भक्ति, उत्साह और आध्यात्मिक उमंग का अनोखा संगम देखने को मिला।

मिश्रा जी की कलम से 🖊️....

Post a Comment

0 Comments