LIVE

6/recent/ticker-posts

विवादों के तूफान में नई कप्तान की एंट्री धमतरी में कांग्रेस की री-सेट पॉलिटिक्स – तारिणी नीलम बनीं संगठन की नई चेहरा

धमतरी कांग्रेस ने लंबे समय से चले आ रहे अंदरूनी घमासान के बीच तारिणी नीलम चंद्राकर पर भरोसा जताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की कमान सौंप दी है

तारिणी नीलम चंद्राकर संगठन में अनुभवी चेहरा मानी जाती हैं—पूर्व जिला पंचायत सभापति रह चुकी हैं और कुरूद विधानसभा में बीते चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में भाजपा के दिग्गज नेता अजय चंद्राकर को कड़ी टक्कर दे चुकी हैं।

लेकिन इस नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही—

क्या बिखरी धमतरी कांग्रेस अब एकजुट हो पाएगी?

🔹संगठन में बगावत की पृष्ठभूमि

पिछले दो दिनों से धमतरी कांग्रेस लगातार विवादों, आरोप-प्रत्यारोप और गुटबाजी से जूझ रही है।

शीर्ष पदाधिकारियों पर हमले का आरोप हो या प्रभारी नेताओं के सामने कार्यकर्ताओं की भिड़ंत—

पार्टी की छवि लगातार सवालों के घेरे में थी।

🔹ऐसे में ‘तारिणी नीलम’ बनीं कांग्रेस की नई उम्मीद

नई जिलाध्यक्ष के तौर पर तारिणी नीलम का पहला और सबसे बड़ा मिशन होगा—

👉 बिखरे गुटों को जोड़ना

👉 संगठन में अनुशासन लाना

👉 2026 की तैयारी के लिए मजबूत टीम बनाना

🔹क्यों खास है यह चुनाव?

क्योंकि कांग्रेस धमतरी में लगातार घटते जनाधार और मजबूत भाजपा संगठन के बीच संघर्ष कर रही है।

ऐसे में महिला नेतृत्व को आगे बढ़ाने की रणनीति कांग्रेस के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है।

🔴 कुल मिलाकर…

धमतरी कांग्रेस का ये बड़ा निर्णय जहां संगठन में नई ऊर्जा भरने की कोशिश है, वहीं तारिणी नीलम चंद्राकर की अग्निपरीक्षा भी—

क्या वह कांग्रेस को फिर से एकजुट कर पाएंगी?

धमतरी की राजनीति अब नई करवट लेने वाली है।

मिश्रा जी की कलम से 🖊️...

Post a Comment

0 Comments