नगरी सिहावा -बीती रात से हो रही लगातार बारिश ने धमतरी ज़िले का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। महानदी और बालुका नदी उफान पर हैं, जबकि कर्णेश्वर एनिकट पुल पर पानी सामान्य से 2 फीट ऊपर बह रहा है। दर्जनभर गांवों का संपर्क टूटा और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। ⚠️
📌 मुख्य बातें
🌧️ रातभर बारिश, नदी-नाले उफान पर
🌊 महानदी और बालुका नदी में बाढ़ जैसी स्थिति
🌉 कर्णेश्वर एनिकट पुल पर जलस्तर +2 फीट
🚧 दर्जनभर गांवों का आवागमन बाधित
🚨 राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट जारी
🗣️ लोगों की परेशानी
गांवों से जुड़े रास्ते बंद हो चुके हैं, लोग घरों में ही फंसे हैं। ग्रामीणों का कहना है — “हम कहीं आ-जा नहीं पा रहे, खेत-खलिहान भी डूबने लगे हैं।”
🛟 प्रशासन की अपील
अनावश्यक यात्रा न करें ❌
नदियों और नालों के किनारे न जाएँ ⚠️
बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित रखें 👨👩👧👦
आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचना दें ☎️
मिश्रा जी के कलम से ..🖊️


.png)

0 Comments