LIVE

6/recent/ticker-posts

🌧️ बारिश, बाढ़ और टापू में फँसा बुजुर्ग…जारी है जीवन-मृत्यु से जंग…कौन निकालेगा सुरक्षित बाहर ? पुलिस कर रही रेस्क्यू 🚨

कुरूद-धमतरी जिले में लगातार दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते गंगरेल बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं। गेट खुलने के बाद महानदी उफान पर आ गई और कई निचले इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए।

🚨 टापू में फँसे 65 वर्षीय बुजुर्ग

नवीन जोरातराई में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग इतवारी कश्यप पूजा करने नदी किनारे गए थे। इस दौरान अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और बुजुर्ग टापू पर ही फँस गए। पिछले 5 घंटे से वे वहीं फंसे हुए हैं और बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

👮‍♂️ थाना प्रभारी मौके पर

सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राजेश जगत खुद स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और बुजुर्ग को सकुशल निकालने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

⚠️ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बाढ़ और तेज बहाव के बीच बुजुर्ग को बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार प्रयासरत है। वहीं इलाके के लोग भी टापू में फंसे बुजुर्ग की सुरक्षित वापसी के लिए चिंतित नज़र आ रहे हैं।
                          
                         मिश्रा जी की कलम से ..🖊️








Post a Comment

0 Comments