⸻
🟥 घटना कैसे हुई?
• घटना 06 सितंबर 2025 की रात करीब 10:30 बजे की है।
• सोरिद शांति चौक निवासी तेजराम देवांगन (35) का अपने छोटे भाई चंद्रकांत उर्फ पिंटू से अक्सर मोटरसाइकिल को लेकर विवाद होता था।
• बताया गया कि चंद्रकांत बार-बार मोटरसाइकिल मांगकर ले जाता और उसे खराब हालत में वापस कर देता था।
• इसी बात पर दोनों भाइयों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था।
• घटना वाली रात विवाद फिर बढ़ा और गुस्से में आकर तेजराम ने घर में रखी कैंची से छोटे भाई के पेट और पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
⸻
🟥 घायल की हालत
• गंभीर रूप से घायल चंद्रकांत को जिला अस्पताल धमतरी लाया गया।
• हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया।
⸻
🟥 पुलिस की तत्परता
• वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
• सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
• गवाहों की मौजूदगी में घटना में प्रयुक्त हथियार कैंची भी जब्त कर ली गई
🟥 आरोपी का विवरण
• नाम – तेजराम देवांगन उर्फ चुक्कू
• पिता का नाम – स्व. रामकुमार देवांगन
• उम्र – 35 वर्ष
• निवासी – सोरिद शांति चौक, थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी (छ.ग.)
⸻
🟥 कानूनी कार्रवाई
• आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया।
• उस पर धारा 109 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
⸻
👉 निष्कर्ष:
धमतरी में आपसी मनमुटाव ने भाईचारे जैसे पवित्र रिश्ते को खून से रंग दिया। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी अब सलाखों के पीछे है।


.png)

0 Comments