धमतरी- देऊरपारा कर्णेश्वर गांव में उस समय 😱 हड़कंप मच गया जब एक आठ फीट लंबा अजगर 🐍 बाड़ी से सरकते हुए सीधे घर के अंदर घुस गया। अचानक घर में अजगर को देख ग्रामीणों में मचा हड़कंप 🏃♂️🏃♀️।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना 📞 वन विभाग को दी, लेकिन विभागीय अमला मौके पर नहीं पहुंचा और न ही कोई दिलचस्पी दिखाई ❌🌲। ऐसे में हिम्मत जुटाकर ग्रामीणों ने खुद अजगर को पकड़ लिया 💪 और सुरक्षित रूप से महानदी 🌊 में छोड़ दिया।
यह पूरा मामला बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र का है। ग्रामीणों की तत्परता 🙌 से एक बड़ी घटना टल गई, वरना अनहोनी भी हो सकती थी ⚠️।
👉 सवाल उठता है ⁉️ जब वन्यजीव संरक्षण की जिम्मेदारी वन विभाग की है तो ग्रामीणों को खुद क्यों उठाना पड़ा जोखिम? 🤔

.png)

0 Comments