नगरी -सिहावा -धमतरी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर… गणेश विसर्जन के जश्न के बीच मातम पसर गया है..परंपरा निभाते-निभाते तालाब में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई..हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम भुरसी डोंगरी में गणेश विसर्जन के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ..
मृतक का नाम महेश यादव बताया जा रहा है… 40 वर्षीय महेश यादव पिता स्वर्गीय फुलसिंग यादव गांव के लोगों के साथ गणेश विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए थे..घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की है… जहां गणेश विसर्जन के दौरान परंपरा अनुसार गांव के कमार तालाब में नारियल फेंका गया..नारियल 🥥 निकालने के लिए महेश यादव तालाब के गहरे पानी में उतरे, लेकिन गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई।
मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर पुलिस 👮 मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए स्वास्थ्य केंद्र बेलरगांव भेज दिया गया है।
गणेशोत्सव की खुशियाँ मातम में बदल गई हैं और इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

.png)

0 Comments