LIVE

6/recent/ticker-posts

दवाई की दुकान पर हकीमी इलाज… झोलाछाप ने मासूम की ली जान, गिरफ्तार

धमतरी - इलाज के नाम पर झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही एक मासूम की जिंदगी छीन ले गई..कुरूद में दवाई की दुकान चलाने वाला तथाकथित हकीम मरीजों का इलाज करता था…परिजनों का आरोप है को 10 अगस्त को उसने 12 साल के मासूम नीरज साहू को गलत इंजेक्शन लगा दिया.. इलाज की जगह मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने लगातार तलाश कर आखिरकार उसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम अशोक शर्मा बताया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की और अब आरोपी सलाखों के पीछे है
…सूत्र बताते है कि कुरूद क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम अपनी दुकानें चला रहे हैं और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं..पुलिस की ये कार्रवाई बाकी फर्जी डॉक्टरों के लिए भी सबक साबित हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments