LIVE

6/recent/ticker-posts

धमतरी में सामाजिक बहिष्कार: देवकरण साहू के परिवार का हुक्का पानी बंद, 10 हज़ार का अर्थदंड पिछले कई महीनों से 16 सदस्यीय परिवार गांव में बहिष्कार का शिकार…प्रशासन से बार-बार गुहार के बावजूद राहत नहीं

धमतरी में सामाजिक बहिष्कार: देवकरण साहू के परिवार का हुक्का पानी बंद, 10 हज़ार का अर्थदंड

पिछले कई महीनों से 16 सदस्यीय परिवार गांव में बहिष्कार का शिकार…प्रशासन से बार-बार गुहार के बावजूद राहत नहीं

धमतरी जिले के केरेगांव क्षेत्र के दरगहन गांव में रहने वाले देवकरण साहू और उनका परिवार पिछले कई महीनों से सामाजिक बहिष्कार का शिकार हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि देवकरण ने गाली-गलौज की, जिसके चलते गांव के लोगों ने उनके परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया और साथ ही 10 हज़ार रुपए का अर्थदंड भी ठोक दिया।

करीब 16 सदस्यीय यह परिवार अब गांव की मुख्यधारा से बिल्कुल कट चुका है। न तो ग्रामीण उनसे बातचीत करते हैं और न ही किसी सामाजिक या सामुदायिक कामकाज में उन्हें शामिल किया जाता है। हालात यह हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी में परिवार को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

न्याय की आस में देवकरण का परिवार कई बार पुलिस और प्रशासन से गुहार लगा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है। थक-हारकर परिवार ने एक बार फिर जिला प्रशासन की शरण ली।

इधर, मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए इसे नगरी SDM को भेजा है। अपर कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, यह देखना होगा कि प्रशासन की कार्यवाही से क्या परिवार को दोबारा गांव की सामाजिक मुख्यधारा में जोड़ा जा सकेगा या फिर उन्हें लंबे समय तक न्याय के लिए भटकना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments