👬 चार दोस्त नहाने के लिए नदी में उतरे… लेकिन तेज़ बहाव में 30 वर्षीय सोहन निषाद (निवासी पचपेड़ी) बह गया और अब तक लापता है।
💔 तीन दोस्तों ने किसी तरह बचाई अपनी जान… लेकिन सोहन का अब तक कोई पता नहीं।
👮♂️ पुलिस और गोताखोरों की टीम पिछले पाँच घंटे से लगातार तलाश कर रही है…
⏳ मगर अभी तक सफलता नहीं मिली।
⚠️ हादसे के बाद प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों की ओर न जाएं क्योंकि जलस्तर बढ़ा हुआ है और खतरा बरकरार है।
📍 धमतरी का खारुन नदी एनीकट बना लापरवाही और हादसे का गवाह…
🙏 उम्मीद है कि सोहन की तलाश जल्द पूरी हो पाएगी।
मिश्रा जी के कलम से 🖊️…

.png)

0 Comments