धमतरी - नगर का गौरव नगरी में गरीबो के लिए मसीहा माने जाने वाला नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास बोहरा एक बेसहारा की मौन जीवन में गूंज की उम्मीद भर दी है — यही वजह है कि गरीबी और लाचारी पर इंसानियत भारी पड़ा है ..नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 6 की रहने वाली सुखबती यादव के लिए एक एक शब्द बेजुबान थे ..और शोर सन्नाटा था ..बुजुर्ग की बेबसी और सन्नाटे में नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष विकाश बोहरा के एक प्रयास से उम्मीद ने अँगड़ाई ली है ..सुखबती यादव अब सन्नाटे के शब्द सुन सकेगी ..
हर सामाजिक समस्या का समाधान बन जाऊँ..
ज़रूरतमंदों की ज़रूरत का सामान बन आऊँ..
बन के नेता नेतागिरी करने का शौक़ नहीं मुझे
चाहत है समाज सेवा का दूसरा नाम बन जाऊँ
(विकास के लिए हमारी सोच)
…….इसी राह पर पर नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष विकास बोहरा श्रवण यंत्र ख़रीदकर ज़रूरत मंद महिला को ..नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा लोकप्रिय पार्षद राजा पवार.. महिला के घर जाकर महिला से मिले और महिला को यंत्र पहनाकर ..यंत्र में आवाज जांच की और सुखवती यादव को श्रवण यंत्र भेंट किया ।सुखवती अब बेहद ख़ुश है।
हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग की सेवा करना और जरूरत मंद तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है जिससे समाज के लोग विकलांगता की वजह से पीछे ना रहे ! {बलजीत छाबड़ा -अध्यक्ष नगर पंचायत }
मिश्रा _की कलम से ....।!

.png)

0 Comments