धमतरी- भगवान भोलेनाथ की भक्ति का पवित्र श्रावण माह चल रहा है …..भोले की भक्ति में लोग लीन है …ग्यारहवीं शताब्दी से अपने भक्तों की मुराद पूरी करने वाले कर्णेश्वर महादेव धाम में बाबा के दीवाने भक्ति में सराबोर है …कर्णेश्वर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है ..एक अगस्त को कर्णेश्वर में जल अर्पण करने उड़ीसा से 30 हज़ार की संख्या में कावड़ियों ने जलाभिषेक कर इतिहास रच दिया ….शिवालय बोल बम बम बम और पार्वती पतियय हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा …मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं बची …। क्षेत्र की खुसियाली के लिए भगवान कर्णेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन लाभ लेने पहुंची सिहावा विधानसभा कीलोकप्रिय विधायक अम्बिका मरकाम ने ट्रस्ट के निवेदन को स्वीकार करते हुए शेड निर्माण के किए 40 लाख रुपए देने मंच से घोषणा की …शेड के निर्माण से 5 हज़ार कावड़िया ठहरेंगे उनके सिर पर अब विधायक ने छत की व्यवस्था कर दी है।
भोले नाथ की भक्ति सेवा और समर्पण का समागम है इसी सेवाभाव से युवाओं का एक संगठन करीब एक दशक से निरंतर एक माह तक निशुल्क भोजन प्रसादी दे रहा है…एक अगस्त को एक ही दिन में 25 हज़ार कांवड़ियों को भोजन परोसने का रिकार्ड बनाया है …समिति के सदस्य दीपेश निषाद ने न्यूज़ स्पेशल की टीम को बताया कि समिति..30 क्यूंटल हरी सब्जी ,17 क्यूंटल चावल बनाकर भोजन प्रसादी वितरण किया है जो अब तक का इतिहास है …लगभग 25 हज़ार पत्तल की खपत हुई है ।
छत्तीसगढ़ी भजन सम्राट हिरेश सिंहा के भजन से झूमे भक्त
कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट ने सावन महीना में श्रद्धालुओं के लिए हर बार कुछ ना कुछ नया करती है इस बार प्रसिद्ध भजन गायक हिरेश सिंहा और उसकी पत्नी को भजन के लिए आमंत्रित किया जिनके भजन से भक्तों में शिव भक्ति का माहौल बन गया …अपने भजन के माध्यम से गायक ने सिन्हा शिव की महिला बोल बम का अर्थ और सनातन धर्म की रक्षा के लिए श्रद्धालुओं को जागरूक किया ।
मिश्रा जी के कलम से ....


.png)

0 Comments