सावन माह के पवित्र मेला में कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के द्वारा पूरे मंदिर परिसर को रंगीन लाइट से दुल्हन की तरह सजाया गया है …श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से तकलीफ़ ना हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा …रहने की उत्तम व्यवस्था हेतु धर्मशालाओं की सफ़ाई किया गया है वही आने जाने वालो के लिए रोशनी के किए लाइट लगाई गई है -
विकल गुप्ता - अध्यक्ष कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट
बोल बम सेवा समिति की एक दसक से भोजन प्रसादी की सेवा अब भोजन के लिए नहीं भटकते कांवरिया
बोल बम सेवा समिति ने एक दशक पहले निस्वार्थ भाव से सेवा शुरू की जो आज भी निरंतर जारी है पूरे श्रावण माह में समिति श्रद्धालुओं को 24×7 की तर्ज में स्वादिष्ट भोजन प्रसादी वितरण करती है …दरअसल दस वर्ष पहले इस धाम में बोल बम कांवरिया बरसात के समय पेड़ के छाव के सहारे भोजन बनाते थे जिससे कावड़ियाओं को समस्या होती थी …येसा भी वक्त था जब बिना भोजन करे रात गुजारना पड़ता था इस समस्या को दूर करने नगरी सिहावा के युवाओ ने मिलकर दूर किया और भंडारे की शुरुवात किया गया जो अब तक निरंतर जारी है…पंडाल में लगे भंडारे मे एक माह तक हजारों श्रद्धालु एक माह तक निशुल्क भोजन करते है ।
0 Comments