LIVE

6/recent/ticker-posts

कर्णेश्वर मंदिर बनेगा श्रद्धा का महाकुंभ – एक माह तक शिवधुन, घंटियों की टनकार और ‘हर-हर महादेव’ की गूंज में डूबे रहेंगे श्रद्धालु!


धमतरी-आज पहला श्रावण सोमवार है…..महानदी के तट पर बिराजे ग्यारहवीं शताब्दी से अपने भक्तों की मुराद पूरी करने वाले कर्णेश्वर महादेव धाम में काल बाबा के दीवाने भक्ति में सराबोर होंगे…शिवालयों में बोल बम हर हर महादेव की जयघोष लगेगी …पूरे एक महीने तक आस्था श्रद्धा का भव्य महाकुंभ कर्णेश्वर महादेव धाम में लगाने वाला है ….श्रावण माह भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए सबसे पवित्र माह माना जाता है…यही वजह है कर्णेश्वर महादेव मंदिर में अपने आराध्य की एक झलक पाने दूर दूर से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते है …मंदिर क्षेत्र में एक माह तक मेला लगता है ।

उड़ीसा के कावड़िया रहता है आकर्षण का केंद्र 
........दीगर राज्य उड़ीसा से लाखो की संख्या में कांवड़ियों महानदी संगम से जल लेकर कर्णेश्वर नाथ में जल अर्पण कर …महानदी का जल भरकर कांवरिया पैदल यात्रा करते अपने गंतव्य तक पहुंचते है उड़ीसा से आए कावड़ियो उड़िया भजन से भक्तों को सराबोर करते है भगवान कर्णेश्वर महादेव में बम बम भोले हर बार महादेव की गूंज से क्षेत्र शिवमय हो जाता है।

सावन माह के पवित्र मेला में कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के द्वारा पूरे मंदिर परिसर को रंगीन लाइट से दुल्हन की तरह सजाया गया है …श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से तकलीफ़ ना हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा …रहने की उत्तम व्यवस्था हेतु धर्मशालाओं की सफ़ाई किया गया है वही आने जाने वालो के लिए रोशनी के किए लाइट लगाई गई है - 

विकल गुप्ता - अध्यक्ष कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट

बोल बम सेवा समिति की एक दसक से भोजन प्रसादी की सेवा अब भोजन के लिए नहीं भटकते कांवरिया

बोल बम सेवा समिति ने एक दशक पहले निस्वार्थ भाव से सेवा शुरू की जो आज भी निरंतर जारी है पूरे श्रावण माह में समिति श्रद्धालुओं को 24×7 की तर्ज में स्वादिष्ट भोजन प्रसादी वितरण करती है …दरअसल दस वर्ष पहले इस धाम में बोल बम कांवरिया बरसात के समय पेड़ के छाव के सहारे भोजन बनाते थे जिससे कावड़ियाओं को समस्या होती थी …येसा भी वक्त था जब बिना भोजन करे रात गुजारना पड़ता था इस समस्या को दूर करने नगरी सिहावा के युवाओ ने मिलकर दूर किया और भंडारे की शुरुवात किया गया जो अब तक निरंतर जारी है…पंडाल में लगे भंडारे मे एक माह तक हजारों श्रद्धालु एक माह तक निशुल्क भोजन करते है ।







 

 

 

Post a Comment

0 Comments