
धमतरी-धमतरी शहर में आप रहते है या आप धमतरी शहर आने की सोच भी रहे है ..तो सावधान हो जाइए …क्योंकि धमतरी शहर के अम्बेडकर चौक से रुद्री तक ,सिहावा चौंक से नहर नाका तक,रत्नाबांधा से लोहरसिंग तक ,शहर के मकई चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक ,सुबह हो या शाम ..दिन हो या रात ..धमतरी के सभी चौक चौराहों पर येसा लगता है की ट्रेफिक की पूरी जिम्मेदारी गौ माता को दे दी गई हो …कब किस सड़क पर ब्रेक लगाना है और एक्सीलेटर दबाना है ड्राइवर नहीं बल्कि सड़क पर मार्च करती गाय तय करती है …या
ट्रेफिक इंस्पेक्टर से लेकर आरटीओ तक सारी व्यवस्था गौ माता के हवाले जब जहाँ मर्जी आए सड़क पर आ बैठी है ..संभल गए तो भगवान का शुक्र मनाइए ..लेकिन जरा सा भी चूके तो चलान के रूप में आपकी जान जा सकती है ..नहीं तो लोग हाथ पैर तो तुड़वा ही रहे है ..
यातायात विभाग सड़को को इनकी कब्जे से आजाद नहीं करा निगम इसे कोई बड़ी समस्या मानता ही नहीं ..जबकि मवेशी मालिक सड़को को ही चारागाह का दर्जा काफ़ी पहले दे चुके है !
वैसे सरकार और निगम इस वक्त ये हिसाब लगाने में व्यस्त हैं की आपने रोड टेक्स और बांकी टैक्स दिए है की नहीं मवेशी मालिक और निजी डेरी मालिक भी दूध और गोबर के हिसाब मे जुटे है..धमतरी शहर में यातायात का पूरा हिसाब इन पशुओं के हवाले है ।
0 Comments