कुरूद -ये घटना बिरेझर चौकी अंतर्गत कोड़ेबोड़ भाटापारा वार्ड की घटना है …जहाँ देर रात्रि दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर जमकर विवाद हुआ …विवाद इतना बढ़ा मारपीट में तब्दील हुआ …जिसकी शिकायत करने एक पक्ष थाने पहुंचा पुलिस को सूचना दी …सूचना देकर थाने से जैसे ही घर पहुंचे ..दूसरे पक्ष के लोगों ने शिकायतकर्ता के घर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और लाठी डंडे और धार धार चाकू से हमला कर कोमल नौरंगे को मौत के घाट उतार दिया …वही आरोपियों ने मृतक के बेटे रंजीत नौरंगे और जितेंद्र के ऊपर भी चाकू से हमला किया और लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ..जिसे कुरूद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है …बलवा कांड और हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है फिलहाल कुरूद पुलिस ,बिरेझर चौकी पुलिस और फोरेंसिक की टीम कुरूद अस्पताल पहुँच चुकी है …बलवा कांड कर हत्या को अंजाम देने वाले 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
0 Comments