LIVE

6/recent/ticker-posts

हाथी के हमले से ग्रामीण की दर्दनाक मौत…पगडंडी के रास्ते घर लौट रहा था ग्रामीण …हथिनी ने सूंड से पटककर पैर से कुचला मौके पर तोड़ा दम

 

धमतरी में हाथी का आतंक जारी है ….हाथी के हमले से ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई है मृतक लीलर निवासी देवचरण कंवर बताया जा रहा है जो कक्ष क्रमांक PF160 में पगडंडी के रास्ते पैदल अपने घर लौट रहा था इसी दरमियान हथिनी ने ग्रामीण को दौड़ाया कुछ दूरी में हाथी ने ग्रामीण को अपने सूंड से ग्रामीण को उठाया और पटककर पैर से कुचला दिया जिससे ग्रामीण की मौके पर बाई दर्दनाक मौत हो गई धमतरी और केरेगांव वन परिक्षेत्र में ये हाथी दो दिनों से से विचरण कर रहा है सिंगल हाथी ..वन अमला मौके पर है ।

Post a Comment

0 Comments