LIVE

6/recent/ticker-posts

भक्ति के भेष में था बदनीयत 'खान' – सात मंदिरों को बनाया निशाना …लूटे खजाना ..खुलासे से मचा हड़कंप..वीडियो


धमतरी - धमतरी जिले में हिंदुओं की आस्था पर झकझोर देने वाला मंदिर चोरी कांड सामने आया..... बीते एक महीने में जिले के सात मंदिरों में सोना-चांदी, चरण पादुका और लाखों की नकदी चुराई गई...... पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इन वारदातों की कमान मास्टरमाइंड जाहिर उर्फ समीर खान और उसकी पत्नी अफरोज ख़ान दोनों मिलकर संभाल रहे थे ,जो अपने दो एनी साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा था...... जिसे कुरूद और कोतवाली थाना पुलिस, साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की तीन स्तरीय कार्रवाई ने इस गिरोह को बेनकाब किया..... सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए पुलिस ने पूरी प्लानिंग का पर्दाफाश कर दिया....चंडी मंदिर कुरूद, नागेश्वर, रत्नेश्वरी, श्रीराम, छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद शिव और काली मंदिर सभी जगहों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया था.....

कुल 7 लाख से ज्यादा की चोरी की गई, जिसमें सोने का मुकुट, लॉकेट, चांदी की चरण पादुका, नकदी, 320 नग सिक्के, स्कूटी, टीवी और फ्रिज तक जब्त किए गए हैं..... वही मुख्य आरोपी जाहिर उर्फ समीर खान के साथ अफरोज़ खान (पत्नी), मोहम्मद मुनाफ खत्री और ताहिरा बानो को भी गिरफ्तार किया गया है..... पुलिस ने बताया सभी आरोपी मूल रूप से महासमुंद के बसना के निवासी हैं, जो फिलहाल धमतरी में रह रहे थे..... पुलिस की इस कार्रवाई पर एसपी ने पूरी टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है...

Post a Comment

0 Comments