धमतरी- धमतरी जिले के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में सामूहिक नकल करने के मामले में पंडित सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी ने बीते 23 मार्च को आयोजित डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रायोगिक परीक्षा को निरस्त कर दिया है यूनिवर्सिटी ने परीक्षा अब दुबारा आयोजित कराने का निर्देश दिया है दरअसल बीते 23 मार्च को पंडित सुन्दरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी के द्वारा डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रायोगिक परीक्षा नगरी के डाइट सेंटर में संपन्न कराया था इसी प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था और ये चर्चा का विषय बन गया था ।
धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सामूहिक नकल मामले को गंभीरता से लिया अतिरिक्त कलेक्टर रीता यादव को दिया था जांच का जिम्मा
कलेक्टर के आदेश पर एडीएम ने प्राचार्य डाइट सहित स्टॉप को तलब किया और मामले पर बयान आदि दर्ज किए प्रारंभिक तौर पर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया …
कलेक्टर ने परीक्षा निरस्त करने की कुल सचिव को किया था अनुशंसा
धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने एडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर 23 मार्च की इस परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को किया था ..यूनिवर्सिटी ने धमतरी कलेक्टर के अनुशंसा के बाद अपने अधिकारी को निर्देशित किया जिस पर डॉक्टर मनीष साव परीक्षा नियंत्रक पंडित सुन्दर लाल शर्मा यूनिवर्सिटी बिलासपुर ,डॉक्टर वीणा सिंह विभाग अध्यक्ष शिक्षा विभाग ,डॉक्टर आलोक कुमार चंद्राकर सहायक क्षेत्रीय निर्देशक नगरी पहुंचे और 23 मार्च को आयोजित प्रायोगिक परीक्षा को निरस्त कर दिया है ।
नए तारीख का ऐलान किया है अब 16 अप्रैल दिन बुधवार को होगी प्रायोगिक परीक्षा
यूनिवर्सिटी के द्वारा नए तारीख के ऐलान के बाद शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी के प्राचार्य के द्वारा तत्काल मोबाइल ,सोशल मीडिया अन्य माध्यमों से सभी परीक्षार्थियों को समय पर उपस्थित होने निर्देशित किया गया है …16 अप्रैल को होने वाले प्रायोगिक परीक्षा में कुल 35 परीक्षार्थी शामिल होंगे वही यूनिवर्सिटी के द्वारा परीक्षा संपन्न कराने नए शिरे से अधिकारियों की नियुक्ति किया गया है।
0 Comments