धमतरी - प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे दोहपर 12:50 बजे मगरलोड ब्लॉक के परसवानी हेलीकॉप्टर से पहुचेंगे उसके बाद कार से मधुबन धाम रांकाडीह जायेंगे..मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नव निर्वाचित पंचायत (आदिवासी) जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह और कंवर पैकरा समाज के महासभा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे दोपहर 3 बजे बागबाहरा, महासमुंद के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 Comments