LIVE

6/recent/ticker-posts

पाइप लाइन लीकेज दूषित पानी पीकर 25 लोग हुए बीमार स्वास्थ्य विभाग बेखबर बीमार वार्डवासियों ने निजी अस्पताल में कराया अपना इलाज

धमतरी-नगर पंचायत आमदी के वार्ड नम्बर 12 और वार्ड नम्बर 5 में दूषित पानी पीने से वार्ड के 25 लोग उल्टी दस्त के और बुखार के शिकार हो गए ….दरअसल नगर पंचायत क्षेत्र में शुद्ध पेयजल हेतु पाइप लाइन बिछाई गई है…टेपनल कनेक्शन में बदबूदार काले रंग की पानी घरों में सप्लाई हो रहा है …..इसी पानी को वार्डवासी पीने के लिए स्तेमाल कर रहे है …यही वजह है की एक के बाद एक वार्डवासीयो उल्टी दस्त और बुखार होने लगा …..वार्ड वासियो ने पार्षद को सूचना दिया ….पहले तो नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा सामान्य मौसमी बीमारी का अंदेशा जता रही थी लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ ने मौके का निरक्षन किया …वार्डवासियो ने काले बदबूदार पानी से टीम को अवगत कराया तब जाकर लीकेज पाइप लाइन की खोज किया गया ….बड़ी मशक्कत के बाद बंद पड़े घर में पाइप लीकेज को ढूंढा गया और अब सुधारने का प्रयास जारी है।

स्वास्थ्य विभाग बेखबर निजी अस्पताल में डायरिया पीड़ितों ने कराया इलाज …फैल रहा बीमारी ना शिविर ना चेकअप

दूषित पानी पीने से करीब 20 से अधिक वार्डवासी को डायरिया ने अपने चपेट में ले लिया और ये बड़ते क्रम में है चुकी नाले का बदबूदार गंदा पानी कई घरों में सप्लाई हो रहा है ….मितानीन वार्ड में निरक्षन करने पहुंच रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इतना लापरवाह है की अब तक वार्ड में स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाया गया लगता है किसी बड़े हादसे का इंतिज़ार कर रही है ….यही वजह है की बीमार वार्डवासियी ने निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवाने मजबूर है।


           पाइप लाईन से निकलने वाला काला पानी 

पाइप लाइन लीकेज की वजह से बीमारी फैला है …इंजीनियर और जल विभाग के कर्मचारियों की मदद से पाइप लाइन लीकेज का पता लगाया गया है जल्द ही सुधार कर वार्डो में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति किया जाएगा । 

भूपेश दीवान -सीएमओ नगर पंचायत आमदी

Post a Comment

0 Comments