LIVE

6/recent/ticker-posts

सुशासन तिहार - कुंवारे ने की अनोखी मांग शादी के लिए लड़की दिलाने किया आवेदन

धमतरी- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में शुरू हुए राज्यव्यापी सुशासन तिहार...सरकार से संवाद और समस्याओं के समाधान की इस पहल से लोग अपनी समस्याओ, शिकायतों और मांगो क़ो शासन- प्रशासन के समक्ष रख रहे है तीसरे दिन में जिले से 48 हजार आवेदन निवेदन कर चुके है जिनमें से नगरी के ग्राम पंचायत अमाली में एक की अनोखी मांग अब चर्चा का विषय बन चुका है ...कुंवारे युवक राजमन ध्रुव अपनी शादी के लिए मेहरारू दिलाने मुख्यमंत्री से गुहार लगाया है.अपने आवेदन में बकायदा अपनी पीड़ा का भी जिक्र किया है और लिखा है कि 10 सालों से लड़की की तलाश कर रहे है लेकिन अब तक उन्हें लड़की नहीं मिली ... रमजन ध्रुव ने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि उनके मां बाप नहीं है घर में अकेला है अकेले रहने में बड़ी परेशानी होती है उनकी समस्याओ का समाधान किया जाए।

जिले में अब तक 48 हजार 477 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमे आवास, स्वास्थ्य सहायता, मनरेगा जॉब कार्ड, विद्युत, पेयजल, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन, आवास, साफ-सफाई, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दे रहे हैं शासन द्वारा सुशासन तिहार में अपनी मांगो क़ो रखना और भी आसान बनाया गया है तीसरी एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा अब देखने वाली बात होगी कि सरकार प्रशासन कुंवारे युवक राजमन की दिल की मुराद पूरी कर पाती है या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा।


Post a Comment

0 Comments