LIVE

6/recent/ticker-posts

सीएम के समधी साहब की क्या थी मांग जिसे मुख्यमंत्री ने किया पूरा मधुबनधाम पहुंचे थे मुख्यमंत्री




धमतरी - प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड स्थित राकाडीह मधुबनधाम पहुंचे .. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कंवर पैकरा समाज के द्वारा आयोजित वार्षिक महासभा में शामिल हुए जहां नव निर्वाचित आदिवासी पंचायत जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया ।

सामाजिक भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने दिए 50 लाख रूपये

कंवर समाज के सामाजिक बंधु राम कृष्ण जय सिंधु ने सामाजिक धरोहर के लिए अपना कीमती जमीन समाज को दान में दी …इसी जमीन पर भवन निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपये देने की घोषणा की.






सीएम ने समधी साहब की मांगों का रखा ख्याल केकराखोली पहुँचमार्ग में पूल बनाने दिए 30 लाख

मुख्यमंत्री के समधी जिला पंचायत सदस्य टीका राम कंवर की मांग पर मुख्यमंत्री ने मान रखा और केकरा खोली पहुँच मार्ग में पुल निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति दी ।

वही कार्यक्रम में कांकेर सांसद भोजराज नाग, कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश सिंह गिरी सहित समाज के कई वरिष्ठजन, समाजजन मौजूद रहे..... मुख्यमंत्री साय ने समाज की एकता, संस्कृति और विकास में योगदान की सराहना करते हुए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया..... वही समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान सीएम ने किया... साथ ही समाज की अन्य मांगों को भी प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया... और मुख्यमंत्री ने समाज की एकता, संस्कृति और विकास में योगदान को सराहा और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया ।



Post a Comment

0 Comments