सुकमा - बस्तर के सुकमा में भालू के साथ क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उसे तड़पाते नजर आ रहे है …वीडियो में भालू लहू-लूहान दिखा..इतना ही नही वो दर्द से तड़पता रहा, कहारता रहा फिर भी वहां मौजूद लोगों का दिल नहीं पसीजा और उसे तड़पा-तड़पाकर पीटते रहे…पास खड़ी महिला दर्द से कहार रहा भालू के ऊपर हसते नजर आ रही है …भालू के दोनों पैर को तार में बांध कर ग्रामीण ने भालू को तड़पा तड़पा कर मार डाला ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक ग्रामीण भालू के कान को पकड़कर खींच रहा है तो वहीं दूसरा ग्रामीण उसके सिर में हाथ से जोर-जोर से मार रहा है। कभी कोई उसके पैरों के पंजे को भी तोड़ दिखा तो कोई उसकी चीख की नकल कर रहा भालू का मुंह तोड़ दिया गया, जिससे मुंह से खून निकलता भी नजर आ रहा है भालू के पैर को तार से बांधकर शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया गया है ..हैरानी की बात है कि, इस शर्मनाक हरकत के बीच महिलाएं और बच्चे भी खड़े हैं, जो इस खौफनाक दृश्य के मजे लेते नजए आए।
वन विभाग ने आरोपियों पर रखे 10 हजार के इनाम
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल गांव का है। वहीं, वीडियो सामने आते ही वन विभाग ने आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। अफसरों ने कहा कि ऐसा करने वालों पर 2 साल की सजा या आजीवन कारावास का प्रावधान है। आरोपियों को सजा जरुर देंगे।
0 Comments