अंबिकापुर-छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार 8 अप्रैल से तीन चरणों वाली सुशासन तिहार मनाने का निर्णय लिया है ...पहले चरण में प्रदेश के गांव और शहर के लोगो की अपनी समस्याओं को लेकर सरकार को आवेदन कर रहे हैं, और लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है और अपनी समस्या और माँग को लेकर आवेदन कर रहे है लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो सरकार से अजीबोगरीब डिमांड कर रहे हैं …अंबिकापुर के एक संविदा कर्मचारी ने अपनी शादी के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है…भफौली गांव के रहने वाले 46 साल के मनोज टोप्पो संविदा कर्मचारी हैं। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि उनकी उम्र 46 वर्ष हो चुकी है, लेकिन अब तक उनकी शादी नहीं हुई है। उनके घर वाले भी उनकी शादी को लेकरक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने शासन से गुहार लगाई है कि उनके लिए एक अच्छी लड़की देख कर उनकी शादी कराई जाए। ऐसे में अब मनोज का आवेदन इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है ।
अंबिकापुर के मैनपाट इलाके के युवक ने ससुराल जाने बाइक दिलाने की है माँग
बता दें कि अंबिकापुर से ही मैनपाट के रहने वाले एक युवक ने सरकार से बाइक की मांग की थी। युवक का कहना था कि उसे ससुराल जाने में परेशानी होती है। ऐसे में उसे बाइक दिलाई जाए।
धमतरी जिले के अमाली गांव में युवक ने किया है अनोखा डिमांड
-नगरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमाली से आवेदक रजमन ध्रुव ने अनोखा माँग किया है …रजमन आवेदन में मुख्यमंत्री से अपनी शादी के लिए लड़की दिलाने गुहार लगाया है आवेदन में रजमन ने अपनी परेशानी का जिक्र किया है कि घर में माँ बाप नहीं है अकेला गुजर बसर से तकलीफ़ होती है इसलिए मुख्यमंत्री से शादी के लिए लड़की दुकानें की माँग की है अलग-अलग और रोचक आवेदन प्रशासन और सरकार ने मांगा तो लिए मगर इन आवेदनों का निराकरण कब और कैसे हो पाता है?
0 Comments