दुगली में सड़क हादसा: नहावन कार्यक्रम से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, जीजा की मौतधमतरी जिले के दुगली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। नहावन कार्यक्रम से लौट रहे जीजा–साली और सास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जीजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए
जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन लोग सवार थे। हादसे में भूतेश्वर साहू, निवासी टेमरी (दुर्ग) की मौत हो गई। वे अपनी सास गीता बाई साहू और साली कु. सीमा साहू के साथ बाइक से लौट रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े।हादसे में गीता बाई साहू (सास) और कु. सीमा साहू (साली) गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं इस दुर्घटना में चंदन बिरही, थाना पीड़ित जिला बालोद निवासी भी घायल बताया गया है।
सूचना मिलने पर दुगली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से एक परिवार की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं, वहीं क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।



.png)

0 Comments