LIVE

6/recent/ticker-posts

🔥‘सट्टा का राजधानी बना सिहावा“सिहावा में सट्टे का साम्राज्य! हर चौक पर खाईवाल – पुलिस सिर्फ दर्शक?”

सिहावा -धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र में अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि चौक-चौराहों से लेकर बस स्टैंडों तक खुलेआम सट्टेबाजी का काला धंधा चल रहा है… सेमरा रोड हो या गेंस वेल्डिंग के पास, घटुला बस स्टैंड की पान दुकान हो या सांकरा हॉस्पिटल चौक—हर जगह सट्टा माफिया बेखौफ नजर आ रहे हैं…यहाँ तक कि सिहावा बस स्टैंड में एक खाईवाल दुकानों में घूम-घूमकर मोबाइल से खुलेआम सट्टा लिख रहा है… और पुलिस? बस दूर से तमाशा देख रही है!

📌• सेमरा रोड के आसपास सुबह होते ही सट्टा पर्चियों का खेल शुरू…

• गेंस वेल्डिंग के पास युवाओं बुजुर्गों की भीड़—एक ही मकसद: मटका का नंबर।

• घटुला बस स्टैंड की पान दुकान सट्टेबाजों की मिनी मंडी में बदल गई।

• सांकारा हॉस्पिटल चौक पर खुलेआम गेम—जगह-जगह खाईवाल सक्रिय।

• बेलरगांव बस स्टैंड पर मोटरसाइकिल में बैठे एजेंट मोबाइल से सट्टा बुक कर रहे।

• सिहावा बस स्टैंड में एक मुख्य खाईवाल दुकानों में घूम-घूम कर पैसे और अंक लिखता दिखाई देता है।

सबसे चौंकाने वाली बात—

बुक डिपो, ऑनलाइन चॉइस सेंटर और छोटे stationary दुकानों में मटका-सट्टा का मासिक चार्ट खुलेआम बिक रहा है!

पुलिस की ‘नाकामी’ पर बड़ा सवाल

•क्या सिहावा पुलिस को इन ठिकानों की जानकारी नहीं? 

•या सब कुछ पुलिस की नाक के नीचे पुलिस की मर्ज़ी से हो रहा है?

•आम लोग कहते हैं, “पुलिस चाह ले, तो 24 घंटे में ठप कर दे… पर इरादा ही नहीं है।

मिश्रा जी की कलम से 🖊️...


Post a Comment

0 Comments