LIVE

6/recent/ticker-posts

“धरती के भगवान से गौ सेवा का आह्वान – पराली दान बनेगी गौमाता का आहार, पर्यावरण का उद्धार”

धमतरी /नगरी -15 नवंबर से प्रदेश सहित धमतरी जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है खेतों में मेहनत की फसल अब सुनहरी लहरों में बदल चुकी है किसान अपनी मेहनत की कमाई को संजोने में जुटे हैं — लेकिन इस मौसम में एक और महत्वपूर्ण संदेश भी उभरकर सामने आ रहा है — “सेवा और संवेदना से जुड़ा पराली दान अभियान।”

जिले के नगरी ब्लॉक के पंडरीपानी गौशाला प्रबंधन समिति ने एक अनूठी पहल की है समिति किसानों से अपील कर रही है कि वे अपने खेतों में बची पराली को जलाने की बजाय गौशाला में दान करें, ताकि गौमाता को भरपूर भोजन मिल सके और पर्यावरण भी संरक्षित रहे।
गौशाला प्रबंधन का कहना है कि केवल एक फोन कॉल और समय बताने भर से उनकी टीम खेतों में पहुंच जाएगी और किसानों के खेतों में बची पराली को एकत्रित कर ले जाएगी। इस पहल से न केवल गौ सेवा का कार्य संपन्न होगा, बल्कि खेतों में पराली जलाने से होने वाले धुएं और प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।
प्रशासन ने भी पराली जलाने को लेकर चिंता जताई है और ऐसे मामलों पर टीम गठित कर निगरानी शुरू की है, लेकिन पंडरीपानी गौशाला की यह पहल किसानों को सकारात्मक दिशा में प्रेरित कर रही है — जहां किसान अपनी फसल के बाद भी सेवा और सद्भावना का संदेश दे सकते हैं।

👉 पंडरीपानी गौशाला प्रबंधन समिति से संपर्क कर आप भी इस सेवा अभियान से जुड़ सकते हैं —
धरती के भगवान बनिए, गौमाता की सेवा करिए, और प्रकृति के संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दीजिए।

🌾 संदेश स्पष्ट है – पराली न जलाएं, दान करें…
गौ सेवा भी होगी और पर्यावरण की रक्षा भी!

              मिश्रा जी की कलम से 🖊️....

Post a Comment

0 Comments