🕉️ ‘’जहाँ माँ महानदी का उद्गम होता है… जहाँ हर कण में शिवत्व समाया है… उस पावन सिहावा नगरी में गूंजने जा रही है — भगवान भोलेनाथ की महिमा कथा…”⸻
📿 05 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक
श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन
कथा स्थल — श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण, देउरपारा सिहावा⸻
🌺 इस पावन कथा का वाचन करेंगे —
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक परम पूज्य श्री गिरी बापू जी (गुजरात)
जिनके मुखारविंद से निकले हर शब्द, हर कथा श्रोता के हृदय में भक्ति का दीप प्रज्वलित करती है।⸻
🕰️ कथा का समय रहेगा —
दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक
जहाँ भगवान महादेव की गंगा रूपी कथा में श्रद्धालु डुबकी लगाकर आत्मिक शांति का अनुभव करेंगे।⸻
🌼 रुद्राभिषेक एवं खदान भंडारा के सहयोग हेतु संपर्क करें —
📞 7697534416 | 9300855551 | 9827155805 | 989304650 | 9754468925
⸻🌿यह कथा केवल एक आयोजन नहीं… बल्कि शिवभक्ति का ऐसा महासंगम है, जहाँ श्रद्धा और आस्था मिलकर शिवत्व की अनुभूति कराते हैं…⸻
📿 तो आइए, आप सभी सपरिवार, मित्रों सहित पधारें — सप्तऋषियों की पावन धरा, श्री कर्णेश्वर महादेव जी के मंदिर प्रांगण में… और भाग लें इस अमृतमय शिव महापुराण कथा में… मिश्रा जी के कलम से 🖊️...



.png)

0 Comments