दो दिनों तक ड्रोन से की गई रेकी के बाद
धमतरी पुलिस की टीम ने जंगल में दबिश दी
पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी भागने लगे,
लेकिन घेराबंदी कर 9 जुआरियों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
पकड़े गए जुआरियों से
₹40,200 नकद,
07 स्मार्टफोन, 01 कीपैड मोबाइल,
03 मोटरसाइकिल और 01 स्कूटी,
साथ ही ताश की गड्डी और तालपत्री बरामद की गई है
जप्त माल की कुल कीमत ₹2 लाख 60 हज़ार से अधिक बताई जा रही है।गिरफ्तार जुआरियों में शहर के कई इलाके जैसे लालबगीचा, इतवारी बाजार, सोरिद और मराठापारा के युवक शामिल हैं।
धमतरी पुलिस का यह ड्रोन ऑपरेशन
जुआरियों के लिए सीधा संदेश है —
अब चाहे शहर में हों या जंगल में,
पुलिस की नज़र हर जगह है!



.png)

0 Comments