LIVE

6/recent/ticker-posts

पहले पत्नी की हत्या फिर सोशल मीडिया पर कबूलनामा फंदे से झूल गया पति….धमतरी में डबल डेथ मिस्ट्री …देखिए 🚨 हरदी गांव में दो लाशें, एक पोस्ट… और कई सवाल की पूरी खबर

🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ – धमतरी से बड़ी खबर 🔴

धमतरी जिले से दीवाली की रात सामने आई दिल दहला देने वाली वारदात! 💔

हरदी गांव (करेली चौकी क्षेत्र) में पति–पत्नी की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 😱

सूत्रों के मुताबिक, पति ने पहले अपनी पत्नी लक्ष्मी यादव की हत्या की और उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


🎥 बताया जा रहा है कि घटना से ठीक पहले पति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर इस दोहरे हादसे का इशारा किया था, जिसमें उसने लिखा कि –

पत्नी के माता-पिता की वजह से उठा रहा हूं ये कदम…”

📍 सूचना मिलते ही करेली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

💬 फिलहाल हत्या और आत्महत्या की असली वजह क्या थी, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट की जांच के बाद ही होगा।

👉 हरदी गांव में दीवाली की खुशियां मातम में बदल गईं।

लोगों के बीच गम और दहशत का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments