रायपुर -धमतरी शहर के विवेकानंद कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देर रात सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने हरेश सदवानी (पिता श्यामलाल सदवानी, उम्र 45 वर्ष) के मकान में अचानक छापा मार दिया! 🚨
घर से भारी मात्रा में पटाखों और बारूद का जखीरा बरामद हुआ है
बताया जा रहा है कि दीपावली से पहले ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसने अवैध पटाखा कारोबारियों में दहशत फैला दी है। शहर के बीचोबीच विस्फोटक सामग्री का रखा जाना, सिटी कोतवाली की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करता है — क्योंकि अब खुद सीएसपी को मैदान में उतरना पड़ा!
⚡ सूत्रों के मुताबिक कार्रवाई अभी जारी है…
संभावना है कि सुबह तक बड़ा खुलासा हो सकता है
🔥 सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी की तत्परता और सटीक कार्रवाई वाकई काबिले-तारीफ़ है — दीपावली से पहले धमतरी पुलिस की ये मुहिम साफ़ संदेश देती है कि अब कोई भी अवैध कारोबार बख्शा नहीं जाएगा! 💪👮♂️
मिश्रा जी की कलम से 🖊️…


.png)

0 Comments