🔥 बिग ब्रेकिंग धमतरी 🔥
🚨 धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 🚨
थाना रूद्री पुलिस ने किया अवैध पान मसाला मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री का पर्दाफाश! 😱
💥 13.41 लाख रुपये का माल जप्त —
मशीन, कच्चा माल, तैयार “आशिकी” पान मसाला पाउच और मोबाइल बरामद 📦📱
👮♂️ आरोपी प्रहलाद उर्फ पहलू मूलवानी (49 वर्ष) निवासी सिहावा चौक धमतरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
👉 न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल!
📍ग्राम शकरवारा, थाना रूद्री स्थित गोदाम से चल रहा था यह अवैध कारोबार।
बिना अनुमति बन रहा था पान मसाला — जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है ⚠️
🧾 थाना रूद्री में अपराध क्रमांक 46/2025 धारा 318 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज।
💪 एसपी धमतरी के निर्देशन में पुलिस की निर्णायक कार्रवाई!
धमतरी पुलिस का अवैध व्यापार और जन-स्वास्थ्य के खिलाफ अभियान लगातार जारी 🚔🔥




.png)

0 Comments