धमतरी/बालोद -धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती 68 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई..चौंकाने वाली बात यह है कि मौत का जिम्मेदार उनका ही बेटा निकला.आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
क्या है मामला ?
मामला बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनबिरी का है। यहां के निवासी लक्ष्मु सोरी (68 वर्ष) का देर रात अपने बेटे यशपाल सोरी से पारिवारिक विवाद हुआ…बताया जा रहा है कि आरोपी यशपाल शराब के नशे में था..विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपने ही पिता की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी।
इलाज के दौरान मौत
हमले में गंभीर रूप से घायल लक्ष्मु सोरी बेहोश हो गए..परिजन उन्हें धमतरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे…डॉक्टरों ने काफी देर तक इलाज किया लेकिन आखिरकार बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया
पहले भी करता था मारपीट
गांव वालों और परिजनों के अनुसार आरोपी बेटा इससे पहले भी कई बार अपने पिता के साथ मारपीट कर चुका था…इस बार विवाद ने भयावह रूप ले लिया और पिता की जान चली गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुरूर थाना पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया..वहीं, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.परिजन आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
क्या कहा परिजनों और डॉक्टर ने ?
👉 गंगा प्रसाद सोरी (परिजन) – “यशपाल ने शराब के नशे में पिताजी की बेरहमी से पिटाई की..पहले भी विवाद करता था..इस बार उसने हद पार कर दी..हम चाहते हैं कि इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।”
👉 डॉ. राजेश सूर्यवंशी (जिला अस्पताल धमतरी) – “लक्ष्मु सोरी को गंभीर हालत में लाया गया था..इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।”
फिलहाल
.............पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..इस वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कलयुग में रिश्तों का कोई मोल नहीं रह गया, जहां बेटे ने ही अपने पिता की जिंदगी छीन ली।
मिश्रा जी के कलम से 🖋️...

.png)

0 Comments