LIVE

6/recent/ticker-posts

गंगरेल में फिर गूंजा हाथी का कदमताल..खतरे का साया… गंगरेल बस्ती में दहशत फैलाने पहुँचा हाथी …देखिए वीडियो


धमतरी-गंगरेल बस्ती के समीप शनिवार को सिंगल दंतैल हाथी (ME–3) की फिर से दस्तक से इलाके में दहशत का माहौल बन गया बताया जा रहा है कि आज हाथी जंगल से वापस रिहायशी इलाके में पहुँच गया, जिसके बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं।


सूत्रों के अनुसार हाथी गंगरेल से भिलाई नहर पार कर अंगारमोती माता मंदिर की ओर जंगल की तरफ गया था, लेकिन देर शाम वह पुनः आबादी वाले इलाके की ओर लौट आया।

वन विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है खासकर गंगरेल से खिरकीटोला मार्ग पर फिलहाल आवागमन न करने की सलाह दी गई है।

स्थानीय लोगों से कहा गया है कि वे भीड़ न लगाएँ, हाथी को उकसाने वाले किसी भी तरह के कार्य से बचें और सूचना को आसपास के लोगों तक तुरंत पहुँचाएँ।

अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग की टीम लगातार हाथी की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।

टीम स्पेशल न्यूज़ आपको आगाह करने खबर किया है इसलिए आपसे अपील आप सतर्क रहें और सुरक्षित रहें !

...रिजॉर्ट में मत घुस जाए करके डर गया था कल, अच्छा हुआ नही घुसा , वही से वापिस हो गया...

Post a Comment

0 Comments