🔴 BIG BREAKING - धमतरी 🔴
कुरूद अछोटी के सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा – बाल-बाल बचे शिक्षक!
धमतरी जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अछोटी, कुरूद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
स्कूल भवन की छत का स्लैब अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया!
💥 जिस कमरे का स्लैब गिरा, वहीं बैठते थे शिक्षक!
💥 गनीमत रही कि हादसे के वक्त कमरा खाली था – वरना हो सकता था बड़ा जानमाल का नुकसान!
💥 स्कूल की टेबल-कुर्सियां चकनाचूर, मलबे में दब गईं
💥 28 साल पुरानी बिल्डिंग, साल 1997 में हुआ था लोकार्पण
💥 स्कूल भवन की हालत बेहद जर्जर – हर दिन मंडरा रहा है जान का खतरा!
अब सवाल ये – क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है शिक्षा विभाग?
बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़!
📍 मामला – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, अछोटी (कुरूद)
📣 स्थानीय लोग और अभिभावक में भारी आक्रोश – जिम्मेदार कौन?
0 Comments