धमतरी -रायपुर जंगल सफारी से लाए गए 35 हिरणों के झुंड को आज उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व के घने जंगलों में छोड़ा गया।
👉 आज़ादी का एहसास पाते ही हिरण खुले आसमान और जंगल की ओर तेज़ी से दौड़ पड़े।
👉 यह पूरी प्रक्रिया उप निदेशक (उदंती-सीतानदी टाइगर रिज़र्व) की मौजूदगी में संपन्न हुई।
📹 हिरणों को छोड़े जाने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनका झुंड जंगल में समाता हुआ दिखाई दे रहा है देखिए - ड्रोन कैमरे से किया गया वीडियो ⤵️⤵️⤵️⤵️
🌱 इस पहल से न सिर्फ हिरणों की संख्या में बढ़ोतरी होगी बल्कि जंगल का जैविक संतुलन और शिकारियों के लिए प्राकृतिक आहार भी सुनिश्चित होगा।
मिश्रा जी के कलम से 🖋️....

.png)

0 Comments