LIVE

6/recent/ticker-posts

🚨 गुजरात से बंधक मजदूरों की सकुशल घर वापसी 🙌 धमतरी के सोरिद वार्ड के 5 मजदूरों को छत्तीसगढ़ सरकार ने दिलाई आज़ादी


धमतरी: धमतरी जिले के सोरिद वार्ड से मजदूरी करने गुजरात गए 5 मजदूरों की बंधक बनने की दर्दनाक कहानी अब सकुशल घर वापसी के साथ खत्म हो गई है। 🏠✨




👉 आरोप है कि मजदूरी दिलाने के नाम पर इन्हें गुजरात ले जाया गया, लेकिन वहां फैक्ट्री मालिकों ने मजदूरों के मोबाइल फोन छीन लिए 📵 और सात दिन तक बंधक बनाकर काम कराया। हालात इतने खराब थे कि परिवारजन मजदूरों से संपर्क तक नहीं कर पाए।



इसी दौरान एक युवक किसी तरह फैक्ट्री से भागकर धमतरी पहुंचा और पूरी सच्चाई उजागर कर दी। जैसे ही मामला सामने आया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तुरंत संज्ञान लिया। 🚨



सरकार ने तत्काल गुजरात सरकार से संपर्क साधा 🤝 और प्रशासनिक स्तर पर लगातार प्रयासों से फैक्ट्री में बंधक बनाए गए सभी 5 मजदूरों को मुक्त कराया गया। 🙌



आज ये सभी मजदूर सकुशल धमतरी लौट चुके हैं। घर वापसी के बाद परिजनों के चेहरों पर खुशी और राहत के आंसू 💧😊 साफ देखे जा सकते हैं।




💬 मजदूरों का कहना है –

“हमें लगा था अब कभी घर नहीं लौट पाएंगे… लेकिन सरकार ने हमारी जान बचा ली।”


✨ यह घटना दो बातें साफ करती है –

 1. मजदूरी के नाम पर शोषण अब भी बड़ा खतरा है ⚠️

 2. छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और सम्मान को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और सक्रिय है 

Post a Comment

0 Comments