
गरियाबंद - गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम चरौदा में 5- 6 नकाबपोश बदमाशों ने सूर्यकांत अग्रवाल नामक व्यवसायी के घर में धावा बोला और व्यवसायी से चाकू की नोक पर तीन से चार लाख रूपये नगदी रकम और करीब 400 ग्राम सोने का जेवरात लूटकर फरार हो गए ..व्यवसायी सूर्यकांत अग्रवाल का परिवार घर में गहरे नींद में सो रहा था तभी नकाबपोश बदमाशों ने घर के पीछले दरवाजे से प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया है ...नकाबपोश बदमाशों ने सूर्यकांत के ऊपर धार धार चाकू टिकाकर जान से मारने की धमकी दी और व्यवसायी से घर में रखे नगदी और सोने चांदी के जेवरात निकलवाकर बैग में रखने को कहा डरा सहमा परिवार ने नकाबपोश बदमाशों के इशारे में में नाचते रहे और जैसे कहा वैसे किया ..नकाबपोश बदमाशों ने घर के सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया,सदस्यों के मोबाइल को छीन कर और घटना की खबर पुलिस से नहीं करने की हिदायत दी और मौके से फरार हो गए ..घटना शनिवार की रात में करीब 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है .नकाबपोश बदमाश के लूट की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई..देर रात्रि जैसे तैसे व्यवसायी ओर परिवार के सदस्य कमरे के बाहर निकले तब तक देर हो चुकी थी लुटेरे लूट कर फरार हो चुके थे व्यवसायी ने तत्काल छुरा थाना पुलिस को उच्च अधिकारियों को लूट की घटना की विस्तृत जानकारी दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नकाबपोश बदमाशों को पकड़ने घेरा बंदी किया जा रहा है वहीं मौके पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और फिंगर प्रिंट और डॉग की मदद लेकर आरोपी को जल्द पकड़ने की कवायद शुरू किया गया है एक व्यवसायी के घर लूट की वारदात से क्षेत्र में डर का माहौल व्याप्त है तो वहीं पुलिस के द्वारा आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने भरोसा दिला रही है ।
0 Comments