LIVE

6/recent/ticker-posts

एशिया में सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप- गोयल TMT का नया रिकॉर्ड

धमतरी-छत्तीसगढ़ सहित देशभर के स्टील उद्योग में अग्रणी कंपनी बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड (गोयल TMT) ने एक बार फिर बड़ा मुकाम हासिल किया है। कंपनी को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किया है।

कॉरपोरेट मार्केटिंग हेड शरद साहू ने बताया कि गोयल TMT अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए लगातार नवीन प्रयोग करता आ रहा है। इसी श्रृंखला में रायपुर के कैनाल रोड स्थित आर्क ब्रिज के पास की एक विशाल इमारत पर भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप विज्ञापन लगाया गया।
इस बिल्डिंग रैप का आकार 23,958 वर्गफीट है, जो भवन की कुल 5 मंजिलों को कवर करता है। यह पूरा काम 5 दिनों की कड़ी मेहनत से लगभग 35 मजदूरों द्वारा पूरा किया गया। बिल्डिंग रैप में उपयोग की गई विशेष फ्लेक्स शीट मुंबई से तैयार कर मंगवाई गई थी।

कंपनी के डायरेक्टर संदीप गोयल ने बताया कि गोयल TMT पिछले 25 वर्षों से अपनी गुणवत्ता और विश्वसनीयता बनाए हुए है। इस विशाल बिल्डिंग रैप का उद्देश्य है कि “हम रायपुर के हर इंच में मौजूद हैं और देश को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। रायपुर में बने हैं… रायपुर को बनाएंगे।”

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अम्पायर कृष्ण कुमार गुप्ता ने रायपुर आकर स्थल निरीक्षण किया और सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद गोयल TMT को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स–2025 प्रमाणपत्र सौंपा।
उन्होंने बताया कि यह पूरे एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा और पहला प्रयोग है।

ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले भी गोयल TMT को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments