LIVE

6/recent/ticker-posts

नगरी में सड़कें जर्जर, और PWD अधिकारी ‘राजयोग’ में — जनता त्राहिमाम

धमतरी - नगरी ब्लॉक की हालत पूछिए मत… सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क, अब ये पहचानना भी मुश्किल हो गया है।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग नगरी के अनुविभागीय अधिकारी  को इस दर्द की कोई खबर ही नहीं।

जनता धूल–गड्ढों में परेशान है और अफसर रायपुर की राजधानी में सप्ताह में पाँच दिन राजयोग भोग रहे हैं।

नगरी–सिहावा रोड: अतिजर्जर

सिहावा–बांसपानी: महा-जर्जर

सिहावा–बोराई: चलने लायक भी नहीं

सांकरा–घटुला: सिंगल रोड, रोज हादसे

हरदीभाठा बायपास: पगडंडी इससे बेहतर

नगरी क्षेत्र की कोई भी सड़क ऐसी नहीं बची, जिसे देखकर लगे कि यहाँ PWD जैसा विभाग भी मौजूद है।

लेकिन अनुविभागीय अधिकारी ‘मौज’ में इतने मगन हैं कि नगरी की जमीनी हकीकत से उनका कोई वास्ता ही नहीं।

जनता परेशान, अफसर नदारद 

नगरी जैसे महत्वपूर्ण उपखंड में अधिकारी सप्ताह भर में मुश्किल से एक-दो दिन ही नजर आते हैं,

वो भी सिर्फ खानापूर्ति के लिए।

बाकी समय राजधानी में आराम, मीटिंग के नाम पर घूमना—

और नगरी की सड़कें भगवान भरोसे।

अफसर की गैरमौजूदगी से नेता, जनप्रतिनिधि, आम जनता – सभी त्रस्त

लोग अपनी समस्याएँ लेकर मिलने जाते हैं,

लेकिन अधिकारियों की कुर्सी खाली मिलती है और जनता को सिर्फ आश्वासन की पर्ची थमा दी जाती है।

भला राजधानी की चमचमाती सड़कों पर घूमने वाले अफसर को नगरी के गड्ढों की पीड़ा कैसे समझ आएगी?

     मिश्रा जी की कलम से ….

Post a Comment

0 Comments