LIVE

6/recent/ticker-posts

💥 पुरानी रायपुर-धमतरी रोड पर मौत का तांडव — दो युवकों की दर्दनाक मौत 💥दरगहन गांव में मातम


धमतरी -जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पुरानी रायपुर-धमतरी मार्ग पर गुजरा पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।




मृतकों की शिनाख्त बलराज पटेल (19 वर्ष) पिता रणजीत पटेल निवासी ग्राम दरगहन एवं पोखन यादव (30 वर्ष) पिता गंगा यादव निवासी दरगहन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रायपुर से धमतरी की ओर आ रहे थे, तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।


घटना की सूचना मिलते ही भखारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।


हादसे के बाद से मृतकों के गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments