धमतरी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। करेलीबड़ी चौकी क्षेत्र के ग्राम भेंडरा में ग्रामीणों ने आज सुबह एक लाल प्लास्टिक धमेला देखी। जिज्ञासा से जब उसे खोला गया तो अंदर मासूम नवजात बच्ची मिली।
👮♂️ ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को पहले उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां मितानिनों ने दूध पिलाकर बच्ची की भूख मिटाई। इसके बाद बच्ची को जिला अस्पताल धमतरी रेफर किया गया।
🏥 डॉक्टरों ने बताया कि नवजात की उम्र लगभग 10 से 12 दिन की है। बच्ची का वजन बेहद कम है और हालत चिंताजनक बनी हुई है। इतना ही नहीं, बच्ची का पहले भी इलाज हो चुका है।
💔 इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हर किसी के मन में यही सवाल है –
“क्या कोई मां इतनी निर्दयी हो सकती है कि अपने ही कलेजे के टुकड़े को इस हाल में नाले किनारे छोड़ दे?”
🔎 फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन यह अब भी रहस्य बना हुआ है कि बच्ची किसकी है और क्यों उसे इस दर्दनाक हाल में फेंक दिया गया।
🙏 इस घटना ने समाज और मानवता दोनों को गहरे सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।
मिश्रा जी के कलम से 🖋️....

.png)

0 Comments