LIVE

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री साय ने महतारी सदन वर्चुअल शुभारंभ, कुरूद में 83 करोड़ से अधिक की विकास सौगात और नए महाविद्यालय व आईटीआई की घोषणाएं


कुरूद - धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र को मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ी सौगात दी। ग्राम करेली बड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी सदन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 245 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से तैयार 77 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर महिलाओं के लिए बनाए गए 51 महतारी सदन भवनों का लोकार्पण भी किया गया, जिनमें से 4 भवन कुरूद क्षेत्र को मिले हैं।

कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स की सौगात दी गई।

 • शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट के लिए 27.67 करोड़ से आईटीआई, पॉलीटेक्निक और लाइवलीहुड कॉलेज भवन

 • कृषि महाविद्यालय व हॉस्टल 7.53 करोड़ में

 • औद्योगिक विकास के लिए करेली बड़ी व भालूझूलन में 16.61 करोड़ की परियोजनाएं

 • जी-जामगांव इंडस्ट्रियल एरिया का लोकार्पण 6 करोड़ में

 • सड़क निर्माण के लिए 119.79 करोड़ की 9 परियोजनाएं, गौरव पथ योजना के तहत 1.70 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण

 • स्वास्थ्य सुविधा : भेंड्री में 75 लाख का नया पीएचसी

 • जल जीवन मिशन : 29.99 करोड़ की लागत से 39 पेयजल प्रोजेक्ट

 • कोडेबोड़ सूक्ष्म सिंचाई योजना : 26.37 करोड़

 • महानदी नहर पर क्रॉस रेग्युलेटर : 4.29 करोड़

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गंगरेल में साइंस पार्क और राकांडीह में कंवर समाज भवन के लिए 50 लाख का प्रावधान किया तथा महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों को 3 करोड़ रुपये का चेक भी प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने मौके पर कई घोषणाएं भी कीं –

 • करेली बड़ी में नया महाविद्यालय

 • जी-जामगांव में आईटीआई कॉलेज

 • खट्टी एनीकट की मरम्मत हेतु 5 करोड़

 • भेंड्री सड़क मार्ग के लिए 45 करोड़

 • कुरूद नगर पालिका को 2 करोड़ और भखरा नगर पंचायत को 1.5 करोड़

 • कुरूद-भखरा समूह जल प्रदाय योजना के लिए 30 करोड़


इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद रूपकुमारी चौधरी और विधायक अजय चंद्राकर सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


कुरूद क्षेत्र में आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त करने और शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य व आधारभूत ढांचे को नई रफ्तार देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित हुआ।

Post a Comment

0 Comments