LIVE

6/recent/ticker-posts

✨ बिरनपुर में गूंजा हरि नाम – जन्माष्टमी महोत्सव में उमड़ा भक्ति और संस्कृति का सैलाब 🌺 जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा हुए शामिल – गांववासियों संग मनाई जन्माष्टमी 🎉


📍नगरी/धमतरी – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बाल मंडली बिरनपुर के तत्वावधान में एक भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव का वातावरण पूरे दिन हरि नाम के गूंजते जयकारों और भजन-कीर्तन से सराबोर रहा।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा रहे उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा –


👉 “ऐसे धार्मिक उत्सव न सिर्फ समाज को जोड़ते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भी संस्कृति और परंपरा से जोड़े रखते हैं।” अरुण सार्वा अध्यक्ष- जिला पंचायत धमतरी

🎶 आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा गुरुदेव मानस परिवार, कुडेरा दादर द्वारा प्रस्तुत हरिकीर्तन, जिसने पूरे गांव को भक्तिरस में डुबो दिया। वहीं बाल मंडली बिरनपुर की भजन प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

🌸 कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने उत्साह और श्रद्धा के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन समिति और बाल मंडली की ओर से सभी आगंतुकों का आत्मीय स्वागत और सम्मान किया गया।

🙏 इस तरह बिरनपुर की जन्माष्टमी रही आस्था, भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम, जिसे गांववासी लंबे समय तक याद रखेंगे।   

              मिश्रा जी के कलम से 🖋️....

Post a Comment

0 Comments