LIVE

6/recent/ticker-posts

दुगली में विश्व आदिवासी दिवस पर जोरदार आयोजन, गूँजे गोंडवाना राज्य की मांग …🌏 आदिवासी ही जल–जंगल–जमीन के मूल मालिक – आर.एन. ध्रुव


📍 दुगली, धमतरी (छ.ग.) —
गोंडवाना समाज सेवा समिति उपक्षेत्र दुगली के तत्वावधान में बाबा बाहर राय प्रांगण में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाहर राय बाबा की पूजा-अर्चना और भव्य 🏍 बाइक रैली से हुई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।

🎤 मुख्य अतिथि का संबोधन

मुख्य अतिथि आर.एन. ध्रुव (प्रदेश अध्यक्ष, अनु.ज.जा. शासकीय सेवक संघ, छ.ग. एवं राष्ट्रीय सचिव, गोंडवाना गोंड महासभा) ने कहा —

“आदिकाल से आदिवासी ही इस धरती पर जल–जंगल–जमीन के मूल मालिक हैं, लेकिन आज भी उनके पास मौलिक राजस्व रिकॉर्ड नहीं है। इसलिए वन अधिकार पट्टा पर पहला हक उनका बनता है।”

उन्होंने आगामी 2026 की जनगणना आधारित परिसीमन में नगरी–सिहावा आदिवासी सुरक्षित सीट पर प्रभाव पड़ने की संभावना जताई और कहा कि पांचवी अनुसूची क्षेत्र की भौगोलिक एवं सांस्कृतिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही परिसीमन होना चाहिए।

🏞 गोंडवाना राज्य की मांग

आर.एन. ध्रुव ने कहा कि करोड़ों गोड़ी भाषी होने के बावजूद आज तक गोंडवाना राज्य का गठन नहीं हुआ, जिससे आदिवासी भाषा, संस्कृति और रीति-रिवाज के संरक्षण में कठिनाई आ रही है।

🚫 जमीन और संसाधनों पर खतरा

उन्होंने पेसा कानून के कमजोर क्रियान्वयन पर चिंता जताते हुए कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में जमीन की लूट मची हुई है।
साथ ही, फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारकों पर कार्रवाई न होने से आरक्षण के अधिकार में सेंध लग रही है।

🐅 टाइगर प्रोजेक्ट पर चेतावनी

ध्रुव ने कहा कि टाइगर प्रोजेक्ट के नाम पर आदिवासियों को उनके ही वनों से बाहर करना अन्यायपूर्ण है, और नगरी क्षेत्र में भी ऐसी योजना का विरोध किया जाएगा।

🎯 अन्य मुद्दे
 • एट्रोसिटी एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन
 • पदोन्नति में आरक्षण की बहाली
 • उच्च शिक्षा में ढाई लाख आय सीमा की पुनर्समीक्षा
 • उद्योग–व्यापार में आदिवासी युवाओं को प्राथमिकता

👥 मंच पर उपस्थित

कार्यक्रम की अध्यक्षता मायाराम नागवंशी (अध्यक्ष, गोंडवाना समाज सेवा समिति, उपक्षेत्र दुगली) ने की।
विशिष्ट अतिथियों में शिवचरण नेताम, राजेन्द्र ध्रुव, बिच्छल सिंह मरकाम, नरसिंह मरकाम, कलावती मरकाम, रामेश्वर मरकाम, रमेश मण्डावी, मानकी कुंजाम, लकेश्वरी सोरी, राधिका नेताम, मोनिका मंडावी सहित कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी शामिल हुए।

📌 संचालन — बुधराम नेताम, चिंता राम तुमरेटी, अर्जुन मरकाम, मुकेश मंडावी, राजकुमारी सोरी।
🎉 कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होकर अपनी परंपरा, अधिकार और अस्तित्व के संरक्षण का संकल्प लिया।

मिश्रा जी के कलम से 🖋️....

Post a Comment

0 Comments